फुटेज के सहारे 24 घंटे में पकड़े गए आरोपी
कल रात व्यापार विहार गुम्बर पेट्रोल पम्प के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ कर मशीन से रूपए निकालने का प्रयास करने वाले दोनों नकाबपोशों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

एटीएम में तोड़फोड़ कर रूपए निकालने का प्रयास
कल व्यापार विहार स्थित केनरा बैंक के बूथ में हुई थी वारदात
बिलासपुर। कल रात व्यापार विहार गुम्बर पेट्रोल पम्प के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ कर मशीन से रूपए निकालने का प्रयास करने वाले दोनों नकाबपोशों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से और भी मामले का खुलासा हो सकता है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के व्यापार विहार मार्ग स्थित गुम्बर पेट्रोल पम्प के पास स्थित केनरा बैंक का एटीएम बूथ है। कल देर रात दो अज्ञात नकाबपोश आरोपी एटीएम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए पहले आरोपियों ने एटीएम मशीन को औजार से खोलने का प्रयास किया जब मशीन नहीं खुली तब दोनों युवकों ने राड से एटीएम में तोड़फोड कर खोलने का प्रयास करने लगे लेकिन मशीन नहीं खुली।
दोनों आरोपियों की करतूत सीसी कैमरे में कैद हो रही थी। करीब 40 मिनट तक दोनों आरोपी एटीएम बूथ के अंदर मशीन से पैसे निकालने का प्रयास करते रहे उसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। आज सुबह बैंक अधिकारियों को एटीएम में चोरी के प्रयास की सूचना मिली तब उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। एएसपी श्री चंद्राकर के अलावा सिविल लाइन थाना प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम घटनास्थल पहुंची सीसी कैमरा का फुटेज निकलवाया उसके बाद पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुट गई। करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों नकाबपोश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस की टीम दोनों युवकों से पूछताछ करने में लगी हुई है। आरोपियों से और भी मामले के खुलासे की उम्मीद पुलिस को है।


