अरे ओ सांभा कब है होली?
अरे ओ सांभा कितने आदमी थे रे?' हथेली पर खैनी रगड़ते हुए गब्बर ने प्रश्न किया

- विनोद कुमार विक्की
'अरे ओ सांभा कितने आदमी थे रे?' हथेली पर खैनी रगड़ते हुए गब्बर ने प्रश्न किया।
'सरदार दो' सामूहिक रूप से सभी ने जवाब दिया।
'सूअर के बच्चों मैं रामगढ़ की नहीं, बल्कि महाकुंभ के बारे में पूछ रहा हूंँ।' गब्बर गुस्से से बोला।
'वो सरदार आपका यह प्रश्न सुनकर हर कोई कन्फ्यूज हो जाता है। दरअसल 'सरदार दो' जवाब वाले आपके इस प्रश्न का जवाब रामगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश को मालूम हो गया है। एक मिनट जरा गूगल सर्च कर लूंँ, लैपटॉप पर सर्च करते हुए सांभा आगे बोला सरदार पैसठ करोड़।'
'पय...सठ करोड़। महाजाम और रेल पथराव के बीच शाही स्नान छ: और नहाने वाले पयसठ करोड़ बड़ी नाइंसाफी है। तब तो गुज्जर भी आया होगा!' गब्बर आश्चर्य भाव से पूछा।
नहीं सरदार। सांभा आश्वस्त होकर बोला।
'तब काहे का मेला जब गुज्जर ही नहीं आया...
वैसे होली कब है?' होठों के बीच खैनी रखते हुए गब्बर ने अगला प्रश्न किया।
कालिया (सिर खुजलाते हुए) 'इस साल बड़ा कन्फ्यूजन है सरदार। कोई कह रहा है 13 मार्च तो कोई 14 मार्च...'
'यह दो दिन वाला क्या तमाशा है बे?' गब्बर चिढ़ कर पूछा।
'सरदार भद्रा का प्रकोप।' सामूहिक जवाब आया।
'खैर यह बताओ कि इस बार क्या तैयारी की है रामगढ़ वालों? ने?' गब्बर ने अगला सवाल किया।
सरदार सभी ने जमकर तैयारी कर रखी है।
पत्थर पर बैठते हुए गब्बर पूछा-'ऐसा क्या?'
कंधे पर रायफल टिकाते हुए कालिया बोला-' जी काफी व्यस्त शैडयूल है गाँव वालों का। सभी गाँव वालों ने 5-जी अनलिमिटेड वाला डाटा पैक भरवा लिया है। होलिका दहन से लगातार दो दिनों तक सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामना संदेश भेजने तथा पिचकारी,रंग, गुझिया, पुआ-पकवान की तस्वीरें एक-दूसरे को व्हाट्सएप्प पर फारवर्ड करने का प्लान कर रखा है।
'आक थू, यह कौन सा प्लान है भाई, मोबाइल-मोबाइल पर सूखी बधाई... हम तो खुब जमकर रंग गुलाल उड़ाएंगे।'
'लेकिन सरदार सेव वाटर और रंग गुलाल से होने वाले केमिकल रिएक्शन को देखकर होली बहिष्कार की मुहिम भी चलाई गयी है।' सांभा ने चेताया।
'अब ठाकुर ने यह कौन सी नई चाल चल दी है! 'गब्बर सशंकित हो कर पूछा।
'सरदार, ठाकुर या जय-वीरू ने नहीं, तथाकथित कुछ बुद्धिजीवियों ने होली के दौरान सेव वाटर का प्रोपेगैंडा चला रखा है।' सांभा ने स्थिति स्पष्ट की।
'घोर संकट है यार...अरे होली में कम से कम कंटीली नचनिया की व्यवस्था तो कर लो!' गब्बर निराश भाव से बोला।
'टेंशन नहीं लेने का सरदार, मेटा इंस्टाग्राम पर सारा दिन रील्स देखने का उत्तम प्रबंध कर लिया गया है। होली और भोजपुरी गीतों पर एक से बढ़कर एक बसंती बिना थके ठुमका लगाते हुए नजर आ जाएगी।' इतना बोल कर सांभा लैपटॉप पर 'हैप्पी होली' का मैसेज टाइप करने और डिजिटल होली की तैयारी में लग गया।


