बंद मकानों में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार
बिसरख कोतवाली पुलिस ने अलग अलग मामलों मे चोरी करने वाले पांच चोरों को गिरतार किया है

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली पुलिस ने अलग अलग मामलों मे चोरी करने वाले पांच चोरों को गिरतार किया है। एक तरफ जहां पकड़ा गया चोर बंद घरों में घुसकर घर का सारा सामान चोरी करता था तो वही तार के बंडलों को चोरी करने वाले चार चोरों को पुलिस ने पकड़ा है।
बिसरख कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया चोर बिसरख क्षेत्र मे बंद पड़े घरों में घुसकर घर का सारा सामान चोरी कर लेता था।
पुलिस ने बताया कि शौकीन पुत्र हफीज निवासी कल्लू गढी गांव थाना मंसूरी गाजियाबाद चोरी करने में इतना माहिर है कि वो घर में लगे ताले को तोड़ता नहीं था बल्कि पेंचकस से ही ताला खोलकर घर में घुसकर चोरी कर लिया करता था। पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान पकड़ा है। इधर बिसरख पुलिस को कंपनियों में तार के बंडलों के चोरी होने की सूचना लगातार मिल रही थी। पुलिस ने तार बंडल के चोरों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश भी दी थी लेकिन चोर पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे।
पुलिस को तार के बंडल चोरी करने वालों को पकड़ने में उस वक्त कामयाबी मिली जब तार चोर तार का बंडल लेकर जा रहे थे। पुलिस ने बंडल के बारे में जानकारी की तो पुलिस को चोरों ने बताया कि वो उसे खरीदकर ला रहे थे। पुलिस की सख्ती के बाद चारों ने अपन जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने चोरी के मामले में कुंवरपाल निवासी संगम विहार दिल्ली, आगरा निवासी जगन्नाथ, छोटे लाल, जितेन्द्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों से 20 तार के बंडल भी बरामद किए है। पुलिस ने चारों को चोरी के मामले में जेल भेज दिया है। बिसरख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि पकड़े शातिर चोरों को पकड़ा हैं सभी को जेल भेजा गया है।


