छत्तीसगढ़ चुनाव में 65 प्लस का लक्ष्य प्राप्त करने में अवश्य कामयाब होगी भाजपा: शाह
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उनकी पार्टी यहां विधानसभा चुनाव में 65 प्लस का लक्ष्य प्राप्त करने में अवश्य कामयाब होगी

अम्बिकापुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उनकी पार्टी यहां विधानसभा चुनाव में 65 प्लस का लक्ष्य प्राप्त करने में अवश्य कामयाब होगी।
LIVE: Press Conference by Shri @AmitShah in Ambikapur, Chhattisgarh. @drramansingh @BJP4CGState https://t.co/SjvMe48y6t
— BJP (@BJP4India) June 11, 2018
दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए शाह आज सुबह दिल्ली लौटने से पहले अम्बिकापुर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद जैसे गंभीर विषय पर लगातार काम कर रही है। इसी का नतीजा है कि बस्तर भी अब धीरे धीरे नक्सलवाद से मुक्त हो रहा है।
शाह ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार तरक्की कर रहा है, उसी तरह 15 सालों में डाॅ रमन सिंह ने भी छत्तीसगढ़ में जल जंगल जमीन के साथ ही किसानों और युवाओं, महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं से उन्हे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय काम किए हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ डाॅ सिंह के नेतृत्व में काफी अच्छे रास्ते पर जा रहा है। 15 सालों में पावर हब के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी इस राज्य ने अलग पहचान स्थापित की है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास यात्रा के दौरान आने वाली अपार भीड़ इस बात को बताती है कि चौथी बार भी छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने देश को बदलने का काम किया है और कांग्रेस ने देश को गर्त में ले जाने का काम किया है। उन्होने कहा कि विपक्ष के बगैर लोकतंत्र संभव नहीं है, पर कांग्रेस को बचाने की जवाबदेही तो राहुल जी की है मेरी थोड़ी है। श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी को हराने की नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं के बलबूते पर जमीनी स्तर पर पहुंचकर मिशन 65 का आंकड़ा को जीतने का लक्ष्य पर काम करने लगी है।


