Top
Begin typing your search above and press return to search.

गंभीर श्रेणी में फिर पहुंची वायु गुणवत्ता, एक्यूआई पहुंचा 400 पार

दिल्ली में शुक्रवार को कोहरा छाया रहा, तापमान में गिरावट के साथ न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में और गिरावट दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक दिन के विराम के बाद डेटा अपडेट फिर से शुरू किया

गंभीर श्रेणी में फिर पहुंची वायु गुणवत्ता, एक्यूआई पहुंचा 400 पार
X

नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोहरा छाया रहा, तापमान में गिरावट के साथ न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में और गिरावट दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक दिन के विराम के बाद डेटा अपडेट फिर से शुरू किया।

केंद्र प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक पहुंचकर 348 अंक बना हुआ है। फरीदाबाद में 214, गुड़गांव में 252, गाजियाबाद में 285, ग्रेटर नोएडा में 291 और नोएडा में 253 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली की अधिकतर इलाका में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 372, अशोक विहार में 366, बुराड़ी क्रॉसिंग में 372, मथुरा रोड में 305, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 376, द्वारका सेक्टर 8 में 355, आईजीआई एयरपोर्ट में 325, आईटीओ में 356, जहांगीरपुरी में 397, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 344, लोधी रोड में 309, मंदिर मार्ग में 355, मुंडका में 365, नरेंद्र नगर में 395, नॉर्थ कैंपस डीयू में 345, ओखला फेस 2 में 383, पटपड़गंज में 323, श्री अरविंदो मार्ग में 335, वजीरपुर में 392 अंक बना हुआ है।

नव वर्ष के आगाज के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है। हवा की बिगड़ती स्थिति की वजह से दिल्ली के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने के साथ ही आंखों में जलन भी हो रही है।

बता दें, अगर किसी क्षेत्र के एक्यूआई 0 से 50 के बीच रहता है, तो उसे अच्छी श्रेणी की हवा गुणवत्ता कहा जाता है। 51 से 100 के बीच संतोषजनक वायु गुणवत्ता माना जाता है। 101 और 200 की एक्यूआई श्रेणी को मध्यम श्रेणी का माना जाता है। अगर किसी जगह का एक्यूआई 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का एक्यूआई ‘खराब’ माना जाता है।

इस बीच ठंड में राहत की उम्मीद आईएमडी ने जताई है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है। दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और शनिवार तक 18 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it