सर्वमंगला पुल से नदी में फेंका नवजात को
कोरबा ! सर्वमंगला पुल के नीचे हसदेव नदी में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कपड़े में लपेटकर नवजात शिशु फेके जाने की खबर से सनसनी फैल गई।

कोरबा ! सर्वमंगला पुल के नीचे हसदेव नदी में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कपड़े में लपेटकर नवजात शिशु फेके जाने की खबर से सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने भू्रण को मौके से बरामद कर जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सिटी कोतवाली अंतर्गत सर्वमंगला पुल के नीचे हसदेव नदी में नहातेे समय सुबह करीब 10 बजे कुछ बच्चों ने कपड़े में कुछ लिपटा हुआ देखा जिसे उसी समय पुल से किसी ने नदी में फेंका था। उत्सुकतावश नहा रहे बच्चे उस जगह पर पहुंचे और जब कपड़े को खोला तो उसमें मृत बच्चा मिला। यह खबर इंदिारा नगर, फोकटपारा मोहल्ले में फैलते ही लोगों का हुजूम एकत्र हो गया। लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत शिशु को पंचनामा कार्यवाही बाद अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस बताया कि नवजात शिशु शाल व अस्पताल के कपड़े में लिपटा हुआ था। उक्त अस्पताल के कपड़े में कोरस्टर्म हास्पीकेयर प्रा.लि.रायपुर लिखा हुआ है। बहरहाल कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही, देखना होगा कि उक्त शिशु को फेंकने वाले तक पुलिस कब तक पहुंच पाती है।


