उपराष्ट्रपति चुनाव: 3 बजे तक 761 सदस्यों ने किया मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में हो रहे मतदान में अपराह्न तीन बजे तक 761 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया
नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में हो रहे मतदान में अपराह्न तीन बजे तक 761 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकुल पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि 785 सदस्यों में से अब तक 761 सदस्य अपने मत डाल चुके हैं, इस तरह अब तक 96.94 प्रतिशत मतदान हो चुका है, मतदान अभी चल रहा है और यह शाम पांच बजे समाप्त होगा, इसके कुछ देर बाद मतगणना शुरू होगी और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
शुरुआती दौर में मतदान करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राजग के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं राज्यसभा सदस्य एम वेंकैया नायडू , संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल थे।
योगी आदित्यनाथ अभी लोकसभा के सदस्य बने हुए हैं। इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी ,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवगौड़ा , भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी,विदेश मंत्री सुषमा स्वराज,कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद , पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ,राज्यसभा के मनोनीत सदस्य सचिन तेंदुलकर, रेखा , मैरीकॉम, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ,लोक जनशक्ति पार्टी के रामचन्द्र पासवान ,नेशनल कांफ्रेस(एनसी) के नेता फारूक अब्दुल्ला मतदान करने वालों में शामिल थे।


