जयंती पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चौधरी चरण सिंह को किया नमन
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनको भावपूर्ण नमन किया है

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनको भावपूर्ण नमन किया है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने किसान दिवस के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि चौधरी चरण सिंह मजबूत इरादों के व्यक्ति थे और किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे।
उन्होंने कहा, “ देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनकी पावन स्मृति को सादर नमन। किसान दिवस पर अन्नदाता किसान भाइयों को कृतज्ञ नमन। उनकी स्वाभाविक उद्यमिता को प्रणाम।”
देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनकी पावन स्मृति को सादर नमन..किसान दिवस पर अन्नदाता किसान भाइयों को कृतज्ञ नमन.. उनकी स्वाभाविक उद्यमिता को प्रणाम.. #ChaudharyCharanSingh #KisanDiwas pic.twitter.com/lclMLBrrM6
उप राष्ट्रपति ने चौधरी चरण सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि वह महान नेता थे और उन्होंने जीवन भर किसानों की स्थिति सुधारने के लिए काम किया।
उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा , “ किसान दिवस के अवसर पर मैं किसानों के अथक प्रयास को बधाई देता हूं जिसके कारण देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। कोरोना महामारी के दौरान रिकार्ड पैदावार के लिए भी किसान बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों समेत सभी पक्ष धारको को किसानों की आमदनी दुगनी करने में सहयोग देना चाहिए ।
#किसानदिवस के अवसर पर देश को भोजन उपलब्ध कराने वाले अन्नदाताओं के प्रति आभार..
कोविड महामारी के दौरान भी किसान भाइयों ने परिश्रम करके अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन किया है। कृषि वैज्ञानिकों समेत हम सबका प्रयास होना चाहिए कि कृषि की पैदावार बढ़े व हमारे किसानों की आमदनी में वृद्धि हो।


