उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राजीव सातव के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के युवा नेता राजीव सातव के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के युवा नेता राजीव सातव के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने रविवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि श्री राजीव सातव उत्कृष्ट सांसद और जननेता थे। वह लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहे।
उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, “राज्यसभा सांसद राजीव सातव के असामयिक निधन से गहरा दुख पहुंचा है। उनका निधन कोरोनावायरस के कारण हो गया। मेरी संवेदना राजीव सातव के परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”
I am deeply shocked by the untimely demise of Rajya Sabha member, Shri Rajiv Satav due to Covid-related complications. He was a dynamic parliamentarian & deeply committed to serving the people. My heartfelt condolences to the bereaved family members & his followers. Om Shanthi!
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 16, 2021


