उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस पर दी बधाई
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए इन राज्यों की समृद्धि की कामना की है

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए इन राज्यों की समृद्धि की कामना की है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने शनिवार को यहां जारी दो अलग-अलग संदेश जारी किये। उन्होंने कहा ,“ उगते हुए सूर्य की भूमि अरुणाचल प्रदेश को स्थापना दिवस की बधाई हो। शानदार संस्कृति, समृद्ध विरासत, अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य और कलात्मक अभिरुचि अरुणाचल प्रदेश को विशेष बनाती है।”
My greetings to the people of the land of rising sun, #ArunachalPradesh on their state foundation day. Exotic culture, rich heritage, picturesque natural beauty & artistic grandeur make Arunachal truly special. My best wishes for the progress of the state & its creative people.
— Vice President of India (@VPSecretariat) February 20, 2021
उपराष्ट्रपति ने कहा, “ अरुणाचल प्रदेश की प्रगति और इसके लोगों की कलात्मक अभिरुचि को शुभकामनाएं।”
मिजोरम के लिए जारी संदेश में उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, “ मिजोरम के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं। नीले पर्वतों की भूमि मिजोरम को अप्रतिम सौंदर्य , रंग बिरंगी उत्सवों, हरी भरी घाटियों और झरनों के लिए जाना जाता है।”
Greetings to the people of Mizoram on their state formation day. The land of blue mountains, #Mizoram is known for its pristine beauty, colourful festivals, lush valleys, breath-taking waterfalls. My best wishes for the prosperity of the State & well being of its vibrant people.
— Vice President of India (@VPSecretariat) February 20, 2021
उन्होंने कहा, “ राज्य के लोगों की समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं।”


