उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सभी लोगों से जल संरक्षण व्रत लेने का किया आह्वान
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विश्व जल दिवस के अवसर पर सभी लोगों से जल संरक्षण व्रत लेने का आह्वान किया है

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विश्व जल दिवस के अवसर पर सभी लोगों से जल संरक्षण व्रत लेने का आह्वान किया है।
आज #विश्व_जल_दिवस के अवसर पर हमारे जीवन में जल की अपरिहार्यता पर विचार करें और जीवन के लिए जरूरी इस सीमित प्राकृतिक संसाधन के विवेकपूर्ण उपयोग का संकल्प लें। भावी पीढ़ियों के लिए जल का संरक्षण करें, उसकी प्रत्येक बूंद बेशकीमत है। #WorldWaterDay2021 #SaveWater pic.twitter.com/nI6HaV1Kcu
— Vice President of India (@VPSecretariat) March 22, 2021
उपराष्ट्रपति नायडू ने सोमवार को यहां एक संदेश में कहा कि जल का बार-बार और तर्कपूर्ण इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जिससे भावी पीढ़ियों को इस महत्वपूर्ण संस्थान संसाधन से वंचित ना होना पड़े।
On #WorldWaterDay today, let us resolve to use water judiciously and make concerted efforts to conserve #water. Reuse, recycle & reduce must be the motto so that the future generations are not deprived of this precious and limited natural resource. #waterday #SaveWater pic.twitter.com/7DUHz4OR7G
— Vice President of India (@VPSecretariat) March 22, 2021
उन्होंने कहा, “आज विश्व जल दिवस के अवसर पर अपने जीवन में जल की अपरिहार्यता पर विचार करें और जीवन के लिए जरूरी इस सीमित प्राकृतिक संसाधन के विवेकपूर्ण उपयोग का संकल्प लें। भावी पीढ़ियों के लिए जल का संरक्षण करें, उसकी प्रत्येक बूंद बेशकीमत है।”


