1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया नमन
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन करते हुए कहा है कि युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन करते हुए कहा है कि युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ।
उपराष्ट्रपति नायडू सोमवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि इसी दिन 1857 में मुट्ठी भर युवा मेरठ में दुनिया के सबसे शक्तिशाली साम्राज्य से टकरा गए थे।
उन्होंने कहा कि यह उनकी राष्ट्रभक्ति थी जो प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के रूप में फलित हुई। हमारे युवाओं को उनके इस साहस से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र सेवा में जुटना चाहिए।
आज 1857 के भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम की वर्षगांठ है। उन सभी वीरों और वीरांगनाओं के शौर्य को नमन करता हूं जिनके संघर्ष ने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन को समाप्त करने के लिए विवश किया।
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 10, 2021
उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा , " आज 1857 के भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम की वर्षगांठ है। मैं उन सभी वीरों और वीरांगनाओं के शौर्य को नमन करता हूं जिनके संघर्ष ने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन को समाप्त करने के लिए विवश किया। "
On this day in 1857, a handful of sepoys in Meerut rebelled against a mighty empire. Their unparalleled love for motherland triggered our First War of Independence & eventually liberated India. Our youth today must draw inspiration from these heroes & strive to serve our nation.
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 10, 2021


