Top
Begin typing your search above and press return to search.

महापौर एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन

सत्रहवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह 3 सितम्बर को महापौर मधुसूदन यादव के मुख्य आतिथ्य में दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव के इंडोर हॉल में आयोजित किया गया

महापौर  एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन
X

राजनांदगांव। जिला मुख्यालय राजनांदगांव में 31 अगस्त से 3 सितम्बर 2017 तक आयोजित सत्रहवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह 3 सितम्बर को महापौर मधुसूदन यादव के मुख्य आतिथ्य में दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव के इंडोर हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी ने किया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दास वैष्णव, नगर निगम के सभापति शिव वर्मा एवं नगर निगम राजनांदगांव के शिक्षा विभाग के चेयरमेन कन्हैया सुनील साहू उपस्थित थे। इस दौरान राजनांदगांव जोन की टीम ने अधिकांश खेलों में प्रथम स्थान हासिल करते हुए प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन का खिताब जीता। इसके अंतर्गत मेजबान राजनांदगांव जोन की टीम ने बास्केटबॉल बालक एवं बालिका 14, 17 एवं 19 वर्ष, फ्लोर बॉल एवं स्पीड बॉल बालक 17, 19 वर्ष तथा नेहरू हॉकी बालक 15, 17 वर्ष एवं बालिका 17 वर्ष तथा टारगेट बॉल एवं सूट बॉल बालक 19 वर्ष सहित स्पर्धा में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम हासिल किया है। इस अवसर पर महापौर एवं अतिथियों ने स्पर्धा के विजेता राजनांदगांव जोन की टीम को स्पर्धा के ओवर ऑल चैम्पियन की ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस दौरान अतिथियों के द्वारा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जोनों के टीम को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में आयोजित 17वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से पधारे सभी 12 जोनों के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में 5 नये खेल जोन के निर्माण करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसके लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित भी किया। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को नये खेल जोन के महत्व एवं लाभ के संबंध में भी जानकारी दी। इस अवसर पर श्री यादव ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने को कहा।
इस अवसर पर राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राएं सौभाग्यशाली है जिन्हें पढ़ाई के साथ खेलने का भी अवसर प्राप्त हो रहा है।

श्रीमती सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में खेलों के विकास तथा उनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। स्वागत भाषण डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती प्रेमलता चंदेल ने एवं आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संजय लडवन, राजेन्द्र जैन बन्टु, आदित्य खरे, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती कल्पना स्वामी एवं किशोर मेहरा सहित दीपक ठाकुर, रणविजय सिंह, राजेन्द्र यादव, अशोक मेहरा के अलावा राज्य के सभी 12 खेल जोनों के खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षाकाएं, खेल प्रेमीजन एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it