उपराष्ट्रपति नायडू पहुंचे प्रयाग, संगम में किया स्नान
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को यहां संगम में स्नान किया। इस दौरान गंगा आरती के बाद उन्होंने पवित्र अक्षयवट के भी दर्शन किए
प्रयागराज। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को यहां संगम में स्नान किया। इस दौरान गंगा आरती के बाद उन्होंने पवित्र अक्षयवट के भी दर्शन किए, और पंचोपचार विधि से त्रिवेणी तट पर पूजन और आरती की। उनके साथ राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। संगम स्नान और गंगा आरती के बाद उपराष्ट्रपति ने अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन किए। वहां से वह सीधे बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां लेटे हुए हनुमान जी का उन्होंने दर्शन किया।
उन्होंने कुंभ व्यवस्था को लेकर योगी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उपराष्ट्रपति ने कहा, "इतने बड़े आयोजन में सरकार के साथ-साथ आमजन की भागीदारी भी काबिले तारीफ है। यह आयोजन आमजन की सहभागिता के बिना पूरा नहीं किया जा सकता था।"
उन्होंने कहा, "भारतीय परंपरा में माना गया है कि बिना एक-दूसरे के परस्पर सहयोग के कभी भी इतना बड़ा आयोजन सफल नहीं होता। इस कुंभ को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं का भी सहयोग रहा है। भारतीय परंपरा में माना गया है कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। हर कोई अपने आप को मानव सेवा के लिए समर्पित करे। आप सबने इस उदार परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए बड़ा सहयोग किया है।"




