केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर उपराष्ट्रपति नायडू ने दी बधाई
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में बल का अतुल्य योगदान है

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में बल का अतुल्य योगदान है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने बुधवार को एक संदेश में कहा कि बल के योगदान के लिए राष्ट्र सदैव कृतज्ञ है।
उन्होंने कहा, “सीआईएसएफ के 52वें स्थापना दिवस पर बल के सभी सदस्यों को मेरी हार्दिक बधाई। राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों की सुरक्षा में आपके महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्र आपके प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। इस अवसर पर बल के पूर्व सदस्यों और परिजनों को भी मेरी शुभकामनाएं।”
CISF के 52वें स्थापना दिवस पर बल के सभी सदस्यों को मेरी हार्दिक बधाई। राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों की सुरक्षा में आपके महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्र आपके प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। इस अवसर पर #CISF के भूतपूर्व सदस्यों और परिजनों को भी मेरी शुभकामनाएं। pic.twitter.com/ZdpDIL1v08
— Vice President of India (@VPSecretariat) March 10, 2021


