युवा छात्रों को उपराष्ट्रपति ने किए विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान
एआईसीटी द्वारा आयोजित एक समारोह में युवा छात्रों को 'तकनीक द्वारा ग्रामीण विकास' विषय पर उनके द्वारा किए गए नवोन्वेषण के लिए पुरस्कार प्रदान किए

नई दिल्ली। एआईसीटी द्वारा आयोजित एक समारोह में युवा छात्रों को 'तकनीक द्वारा ग्रामीण विकास' विषय पर उनके द्वारा किए गए नवोन्वेषण के लिए पुरस्कार प्रदान करते हुए, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि जब तक हम यह महसूस नहीं करेंगे कि गांवों का विकास राष्ट्र के विकास की एक आवश्यक शर्त है तब तक विकास एक दूर का अधूरा सपना ही रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे शैक्षणिक संस्थानों ने यह महसूस करना शुरू कर दिया है कि भारत की समृद्धि की कुंजी हमारे गांवों में है।
उपराष्ट्रपति ने कहा, "मैंने हमेशा यह माना है कि छात्रों को ग्रामीण क्षेत्रों में समय बिताने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। गांवों के संपर्क में वे वहां के लोगों की समस्याओं को समझ सकेंगे।"
उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थानों में ही नए विचार और नवोन्वेषण पनपता है। ग्रामीण विकास में शिक्षण संस्थाओं की भागीदारी गावों में व्यापक परिवर्तन ला सकती है।


