उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को किया नमन
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन किया है

नयी दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन किया है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने मंगलवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि गणित दिवस के अवसर पर वह छात्रों , शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों को शुभकामनाएं देते हैं।
उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, "आज प्रख्यात गणितज्ञ श्री श्रीनिवास रामानुजन की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर उनके कृतित्व का वंदन करता हूं। गणित के क्षेत्र में अध्ययन और अनुसंधान करने वाले शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं।”
आज प्रख्यात गणितज्ञ श्री श्रीनिवास रामानुजन की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर उनके कृतित्व का वंदन करता हूं।
गणित के क्षेत्र में अध्ययन और अनुसंधान करने वाले शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं। #NationalMathematicsDay pic.twitter.com/KwWVhJYGvJ


