उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी बोस को किया नमन
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी बोस को भावपूर्ण नमन किया है

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी बोस को भावपूर्ण नमन किया है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने मंगलवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि रासबिहारी बोस ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गदर आंदोलन में अग्रणी रहे जिससे आजाद हिंद फौज की स्थापना की गई।
My tributes to a great revolutionary son of this soil, Rash Behari Bose, on his Jayanti. He played a pivotal role in our freedom struggle, from leading the Ghadr movement to founding the INA. He will always be remembered for his sacrifices and abiding love for our motherland. pic.twitter.com/NCOnlPM4LE
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 25, 2021
उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, “इस धरती के क्रांतिकारी महान सपूत रासबिहारी बोस को उनकी जयंती पर भावपूर्ण नमन। उनके महान बलिदान और राष्ट्र के प्रति प्रेम को सदैव याद रखा जाएगा।”
महान राष्ट्रवादी क्रांतिकारी श्री रास बिहारी बोस जी की जयंती पर उनकी पावन स्मृति को प्रणाम!आपने विदेशों में रह रहे भारतीयों को हमारे स्वाधीनता आंदोलन से जोड़ा। प्रथम महायुद्ध के दौरान गदर आंदोलन और द्वितीय महायुद्ध में आज़ाद हिन्द फौज के गठन में प्रेरक भूमिका निभाई। सादर नमन!
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 25, 2021


