उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सदन के सदस्यों और कर्मचारियों का अभिनंदन किया
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन के सदस्यों और कर्मचारियों का अभिनंदन किया है

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन के सदस्यों और कर्मचारियों का अभिनंदन किया है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने राज्यसभा की पहली बैठक की वर्षगांठ पर गुरुवार को जारी एक ट्वीट में कहा कि सदन ने संघीय ढांचे को बरकरार रखते हुए राष्ट्र के निर्माण में और राज्यों के अधिकारों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
13 मई 1952 को ही राज्य सभा की पहली बैठक हुई थी। राज्य सभा, संसद में हमारी संघीय व्यवस्था को अभिव्यक्ति देती है। राज्य सभा की संवैधानिक भूमिका के निर्वहन में माननीय सदस्यों,पूर्व सदस्यों और सचिवालय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस सुअवसर पर आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 13, 2021
उपराष्ट्रपति ने कहा, " 13 मई 1952 को ही राज्यसभा की पहली बैठक हुई थी। राज्यसभा संसद में हमारी संघीय व्यवस्था को अभिव्यक्ति देती है। राज्यसभा की संवैधानिक भूमिका के निर्वहन में माननीय सदस्यों, पूर्व सदस्य और सचिवालय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस शुभ अवसर पर आप सभी का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं । "
On this day in 1952, Rajya Sabha held its first session. Since then, it has been contributing greatly to our country's progress, while upholding the rights of states in our federal structure. Best wishes on this occasion to the members of the House & staff of the RS Secretariat.
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 13, 2021


