विश्व रेडक्रास दिवस पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का उपराष्ट्रपति ने किया अभिनंदन
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विश्व रेडक्रास दिवस पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का अभिनंदन किया है

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विश्व रेडक्रास दिवस पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का अभिनंदन किया है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने शनिवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि महामारी के इस दौर में भारतीय रेडक्रास से जुड़े सभी स्वास्थ्य कर्मियों का अभिनंदन है।
अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस पर विश्व भर में स्वास्थ्य और चिकित्सा से जुड़े डॉक्टरों, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं का अभिनंदन करता हूं। #WorldRedCrossDay
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 8, 2021
उन्होंने कहा , “ विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर मैं दुनियाभर के चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों का अभिनंदन करता हूं। ”
जरूरी है कि कोविड महामारी के दौर में रेड क्रॉस जैसी संस्थाएं वैश्विक सहयोग और सहायता बढ़ाएं, आहत मानवता के हर कोने को चिकित्सा संसाधन और अनुसंधान के लाभ उपलब्ध कराएं। #RedCrossDay
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 8, 2021


