विहिप ने पालघर में मारे गए संतों को दी श्रद्धांजलि
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने महाराष्ट्र के पालघर में 2 संतों व उनके चालक की नृशंस सामूहिक हत्या पर रोष प्रकट करते हुए दिवंगत संतों को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने महाराष्ट्र के पालघर में 2 संतों व उनके चालक की नृशंस सामूहिक हत्या पर रोष प्रकट करते हुए दिवंगत संतों को श्रद्धांजलि दी और दोषियों को जल्द से जल्द कठोरतम सजा देने की अपनी मांग दोहराई। विहिप के दक्षिणी दिल्ली स्थित मुख्यालय में मंगलवार को दिवंगत दो संतों को दीप जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि संतों व आध्यात्मिक परंपरा के इस देश में पूज्य संतों के अनेक हत्यारे घटना के 13वें दिन भी खुले में घूम रहे हैं। संपूर्ण भारत ने एक दीया संतों के नाम जलाकर हिंदू समाज की विराट एकजुटता का जो संदेश दिया है, उसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
परांडे ने कहा, "साम्यवादी राजनैतिक व गैर राजनैतिक संगठनों के साथ ईसाई मिशनरियों की हिंदूद्रोही, विद्वेषपूर्ण गतिविधियां पालघर जिले सहित देश के अनेक स्थानों पर भोले-भाले वनवासी समाज को देशभर में हिंसा के लिए प्रेरित कर रही हैं। त्रिपुरा में शांतिकाली जी महाराज व ओड़िशा में स्वामी लक्ष्मणानंद जी महाराज की जघन्य हत्या इन्हीं हिंसक प्रवृत्तियों का ही दुष्परिणाम है।"


