Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुर्शिदाबाद हिंसा के विरोध में वीएचपी का देशव्यापी प्रदर्शन, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ शनिवार को देशभर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के आह्वान पर प्रदर्शन हुए

मुर्शिदाबाद हिंसा के विरोध में वीएचपी का देशव्यापी प्रदर्शन, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग
X

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ शनिवार को देशभर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के आह्वान पर प्रदर्शन हुए। विभिन्न जिलों में हुए इन प्रदर्शनों में कार्यकर्ताओं ने बंगाल सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

झारखंड के जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष वीएचपी, बजरंग दल, भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने मिलकर प्रदर्शन किया। सभी प्रदर्शनकारियों ने हाथों में भगवा झंडा लेकर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पश्चिम बंगाल में जिहादी ताकतों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है, जिससे पूरे देश में असर दिख रहा है।

बिहार के रोहतास जिले में वीएचपी की जिला इकाई ने सासाराम कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने शिव घाट से सड़क मार्च भी निकाला। जिला अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं और वहां से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने ममता सरकार पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

भागलपुर में वीएचपी और बजरंग दल के सदस्यों ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर हिंसा में शांति की प्रार्थना की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

तेलंगाना के जंगांव जिले में वीएचपी की ओर से आरटीसी चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बंगाल में रोहिंग्या और जिहादी तत्व हिंदू व्यापारियों और महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं और ममता सरकार उन्हें खुला समर्थन दे रही है। प्रदर्शनकारियों ने भी राष्ट्रपति शासन की मांग की।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी वीएचपी ने प्रदर्शन कर मुर्शिदाबाद हिंसा पर आक्रोश जताया। सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष गज्जा सिंह राणा ने कहा कि ममता सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू-मुसलमानों को लड़वा रही है और राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it