विहिप ने की मेवात में 'हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की' एनआईए से जांच की मांग
विश्व हिंदू परिषद(विहिप) की तीन सदस्यीय जांच कमिटी ने हरियाणा के मेवात में हिन्दू उत्पीड़न की जांच एनआईए से कराने की मांग की है

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद(विहिप) की तीन सदस्यीय जांच कमिटी ने हरियाणा के मेवात में हिन्दू उत्पीड़न की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। साथ ही मेवात क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में पूरा पुलिस ढांचा बदलने और एसएचओ को जिम्मेवार बनाने की मांग की है। इसके साथ ही विहिप ने कहा कि अगर जरूरी हो तो इस क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की तैनात की जाए। गौरतलब है कि हरियाणा के मेवात में कथित रूप से हिंदू समाज पर हो रहे उत्पीड़न की जांच के लिए विश्व हिंदू परिषद ने एक तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी बनाई थी। इस उच्च स्तरीय कमेटी में मेजर जनरल (सेवानिवृत्त )जीडी बख्शी के अलावा महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदास जी महाराज भी मौजूद थे।
इससे दो दिन पहले ही विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा के मेवात क्षेत्र में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ने की शिकायत की थी। विहिप ने आरोप लगाया था कि कथित रूप से जिहादी गतिविधियों के आगे स्थानीय पुलिस प्रशासन लाचार दिख रही है।
इस सिलसिले में हरियाणा के मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र में विहिप ने कहा था, " पिछले 2 महीने में इस क्षेत्र में हिंदुओं पर अत्याचार का सिलसिला बढ़ चुका है। नुहू जिले के पुन्हा और नगीना प्रखंड इन अत्याचारों का केंद्र बन गया है। हिंदू व्यापारी किसी भी मुस्लिम से भी अपनी उधारी वसूल नहीं कर पाते। मांगने पर उसकी पिटाई की जाती है । यहां तक कि 12 मई को एक हिंदू बालक पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। ऐसे अनेकों अनेक घटनाएं क्षेत्र में हुआ है । ऐसा लगता है कि क्षेत्र में हिंदुओं की सुनने वाला कोई नही है । इस स्थिति में हिंदू यहां अपना धैर्य खो रहे हैं और पलायन को मजबूर है।"


