विहिप की मांग, अल्पसंख्यक आयोग और मंत्रालय को करें समाप्त
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने अल्पसंख्यक आयोग और उसके मंत्रालय को केन्द्र सरकार से समाप्त करने की मांग की है

अयोध्या। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने अल्पसंख्यक आयोग और उसके मंत्रालय को केन्द्र सरकार से समाप्त करने की मांग की है।
विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने आज यहाँ बताया कि बड़ताल गुजरात में विहिप की प्रबंध समिति की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि अल्पसंख्यक आयोग एवं मंत्रालय को केन्द्र सरकार समाप्त करे।
उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग पर आरोप लगाया कि अलगाववाद को बढ़ावा दे रहा है, जबकि उच्चतम न्यायालय के आदेश के विपरीत आयोग अल्पसंख्यकवाद को ही प्रोत्साहित कर रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रबन्ध समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अल्पसंख्यक वर्ग की परिभाषा की समीक्षा होनी चाहिये क्योंकि यह शब्द ही अलगाव की नींव है।
विहिप प्रवक्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह बड़ताल गुजरात में विहिप के प्रबंध समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था कि राष्ट्रहित में ऐसे शब्दों का भ्रमजाल टूटना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में अदालत ने एक मामले में देशघाती अल्पसंख्यकवाद को समाप्त करने की अपेक्षा अल्पसंख्यक आयोग से की थी, लेकिन आयोग ने उल्टा विभाजनकारी प्रवृत्तियों को बढ़ावा दिया।


