केरल पर्यटन के “बीफ’’ ट्वीट से विहिप नाराज
विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) ने केरल पर्यटन के उस विज्ञापन पर कड़ी प्रतिक्रिया की है जिसमें गौ मांस अथवा ‘बीफ’ के बने व्यंजनों का ‘ट्वीट’ के जरिए खास उल्लेख किया गया

तिरुवनंतपुरम । विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) ने केरल पर्यटन के उस विज्ञापन पर कड़ी प्रतिक्रिया की है जिसमें गौ मांस अथवा ‘बीफ’ के बने व्यंजनों का ‘ट्वीट’ के जरिए खास उल्लेख किया गया है। “
विहिप ने इस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि केरल सरकार का यह ‘बीफ ट्वीट’’ गौ पूजा करने वालों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट किया, “क्या यह ट्वीट शंकराचार्य की पवित्र धरती से किया गया है। यह ट्वीट पर्यटन को बढ़ावा देने वाला है या फिर फिर गौमांस के खाने को लेकर इसे बनाया गया है? क्या यह करोड़ों गौ भक्तों की भावनाओं को आहत करने वाला नहीं है?”
बंसल ने कहा केरल पर्यटन को अच्छी तरह से समझना चाहिये कि उन्हें ऐसी किसी चीज को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिये ताकि गौ पूजा करने वाले लाखों पर्यटकों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा, “ इससे गौ पूजा करने वालों की धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचेगी। क्यों वामपंथी बार-बार हिन्दुओं की भावनाओं को आहत कर रहे हैं।”
विहिप नेता ने अपने ट्वीट में केरल के राज्यपाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री और राज्य के पर्यटन मंत्री को भी टैग किया और उनसे मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि केरल पर्यटन ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने वाले एक विज्ञापन में गौमांस से बने व्यंजनों का उल्लेख करते हुए कहा “गौमांस के टुकड़े, सुगंधित मसालों से भुने और नारियल के टुकड़ों तथा करी पत्ताें के साथ। मसालों की धरती में “बीफ उलारथियाथु” सबसे क्लासिक पकवान की एक विधि है।’
केरल पर्यटन का यह ट्वीट उस समय आया है जब देश में मकर संक्रांति और पाेंगल का उत्सव मनाया जा रहा है।


