वीएफएल वुल्फ्सबर्ग के मुख्य कोच मार्टिन श्मिट ने दिया इस्तीफा
मार्टिन श्मिट ने फु़टबाल क्लब वीएफएल वुल्फ्सबर्ग के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है

बर्लिन। मार्टिन श्मिट ने फु़टबाल क्लब वीएफएल वुल्फ्सबर्ग के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। बायर्न म्यूनिख के खिलाफ खेले गए मैच में 2-1 से मिली हार के बाद मार्टिन ने कोच पद से हटने का फैसला किया।
मार्टिन के मार्गदर्शन में वुल्फ्सबर्ग क्लब ने अब तक खेले गए 22 में से केवल पांच मैचों में जीत दर्ज की है। उन्हें पिछले साल सितम्बर में क्लब का कोच नियुक्त किया गया था।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वुल्फ्सबर्ग के निदेशकों ने स्विट्जरलैंड के निवासी मार्टिन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
वुल्फ्सबर्ग के प्रबंधन निदेशक टिम शुमाकर ने कहा, "हम सब यह मानते हैं कि हम अपने आस-पास की चीजों में बदलाव करेंगे।"
टिम ने कहा, "ऐसे में मार्टिन का इस्तीफा हमारे लिए एक बड़ी हैरानी की बात साबित हुई है। हमने इसका अंदाजा नहीं लगाया था। विशेषकर हम उनका मकसद पूरी तरह से नहीं समझ पाए।"
उन्होंने कहा, "मार्टिन की ओर से किए गए काम के लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।"
वर्तमान में जर्मन लीग सूची में वुल्फ्सबर्ग 14वें स्थान पर है। वह रेलेगेशन जोन में पहुंचने से केवल सात अंक दूर है।


