पशु चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश में इटावा के सिविल लाइन थाने में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सांख्यिकी अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ और मोबाइल पर फोटो वायरल करने का मामला दर्ज कराया गया है
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के सिविल लाइन थाने में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सांख्यिकी अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ और मोबाइल पर फोटो वायरल करने का मामला दर्ज कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने आज यहां बताया कि पशुपालन विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डी एस राजपूत ने चार अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया था। इसके बाद से वह महिलाकर्मी को किसी काम के बहाने अपने कमरे में बुलाते और हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करते।
पिछली 20 सितम्बर को उन्होंने उसे अपने कमरे में बुलाया और हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें की, बाद में उसकी फोटो खींचकर वायरल कर दी।
इस षडयंत्र में कार्यालय में तैनात सांख्यिकी अधिकारी राजेंद्र सिंह यादव भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पूरे मामले को लेकर सफाई दी है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर कर्मचारी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करके चले जाते थे, इस पर उनसे सख्ती बरतने पर कुछ लोगों ने महिला कर्मचारी को मोहरा बनाकर उनके खिलाफ साजिश रची है।
इस बारे में दूसरे आरोपी सांख्यिकी अधिकारी राजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उनके घर पर रह रहे हैंं इसलिए महिला ने उन्हें भी इस मामले में लपेट लिया है। उनका आपसी विवाद है जिससे उनका कोई लेना देना नहीं है। पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार सिंह का कहना है कि दोनों अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । फिलहाल दोनों अधिकारी फरार हैं।


