भूमि विवाद को लेकर महिला की पीट-पीट कर हत्या
बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर कल देर रात एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी
मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर कल देर रात एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी । पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बड़हरवा गांव में भूमि विवाद को लेकर भोला मियां और दोगाई मियां ने अपने रिश्तेदार स्वर्गीय शेख मुस्तकीम की विधवा सकुंती खातून (60) को लाठी से पीट-पीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया ।
महिला का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में करवाने के बाद उसके परिजन घर ले गये जहां देर रात उसकी मौत हो गयी। मारपीट में वृद्ध महिला की पुत्रवधु भी घायल हो गयी है ।
सूत्रों ने बताया कि मृतक के परिजनों ने संबंधित थाना में भोला और दोगाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है । दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं । पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है । शव पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।


