दिग्गज खिलाड़ियों ने मदर्स डे पर अपनी मां के योगदान के लिये किया धन्यवाद
चाहे कोई आम व्यक्ति हो या बड़ी हस्ती सभी के जीवन में एक शख्स जिसकी हमेशा अहम भूमिका रहती है वह होती है उसकी ‘मां’।

नयी दिल्ली। चाहे कोई आम व्यक्ति हो या बड़ी हस्ती सभी के जीवन में एक शख्स जिसकी हमेशा अहम भूमिका रहती है वह होती है उसकी ‘मां’।
अंतरराष्ट्रीय ‘मदर्स डे’ के मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली सायना नेहवाल और पी आर श्रीजेश से लेकर देश और दुनिया की बड़ी खेल हस्तियों ने अपनी माताओं को उनके योगदान के लिये धन्यवाद किया।
Happy Mother’s Day 🙏🙏 pic.twitter.com/V13drlOAUD
— Saina Nehwal (@NSaina) May 13, 2018
दुनियाभर में रविवार 13 मई को अंतरराष्ट्रीय मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है और विभिन्न खेलों से जुड़ी हस्तियों ने इस मौके पर अपनी माताओं को उनके जीवन में दिये योगदान और उनके लिये किये गये बलिदान के लिये भावुक संदेश दिये।
दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन ने हमेशा ही अपनी माता को सार्वजनिक मंच पर प्यार और उनके सहयोग के लिये धन्यवाद किया है, लेकिन इस खास मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी माता की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा“ यह वह व्यक्ति हैं जो किसी की भी जगह ले सकती हैं लेकिन इनकी जगह कोई नहीं ले सकता।”
She is the one who can take place of all others but her place cannot be taken by any other!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 13, 2018
Happy #MothersDay Aai! pic.twitter.com/qBKzYWuiU4
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट ने भी अपनी मां को सुपरहीरो बताया और लिखा“मां, असली सुपरहीरो होती हैं। इनसे बेहतर सुपरहीरो और कोई नहीं हो सकता।”


