Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएम केयर्स फंड से प्राप्त वेंटिलेटर सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहे: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने कहा है कि पीएम केयर्स फंड से प्राप्त वेंटिलेटर सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहे हैं

पीएम केयर्स फंड से प्राप्त वेंटिलेटर सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहे: अशोक गहलोत
X

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पीएम केयर्स फंड से प्राप्त वेंटिलेटर सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहे हैं, केन्द्र सरकार की इंजीनियर्स की टीम भी उन्हें ठीक नहीं कर पा रही है।

अशोक गहलोत आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित वर्युअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह ड़ोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश पदाधिकारीगण, राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, पार्टी के विधायकगण, जिला कांगे्रस कमेटियों के निवर्तमान जिलाध्यक्षगण तथा अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष शामिल हुए। अशोक गहलोत ने कहा कि यह वेंटिलेटर लोगों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करने के समान है, इसलिए खराब एवं दोषी वेंटिलेटर की आपूर्ति करने वाले दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने एम.एल.ए. फण्ड को पांच करोड़ कर दिया है जबकि केन्द्र सरकार ने सांसद निधि कोष को समाप्त कर दिया। यदि यह फण्ड आज जारी रहता तो एक-एक सांसद द्वारा एक-सवा करोड़ रूपया अपने क्षेत्र के सीएचसी एवं पीएचसी पर खर्च किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपने कोष से 50 लाख रूपये तक का सूखा राशन एनजीओ एक्टिविस्ट धर्म गुरूओं के सहयोग से जरूरतमंदों में बांटकर जन सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की जान बचाने हेतु हरसंभव कार्य कर रही है।

अशोक गहलोत ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कन्ट्रोल रूम स्थापित कर आमजन की सेवा में अमूल्य योगदान दिया जा रहा है तथा कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठन एवं जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा पीडितों की सेवा का कार्य किया जा रहा है जो अतुलनीय है।

बैठक को संबोधित करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा कि आगामी 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गॉंधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कोरोना महामारी से पीडि़त व्यक्तियों की सेवा हेतु एक महाअभियान प्रारम्भ किया जाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अभियान कि कोई भूखा न सोए इस हेतु सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब व्यक्तियों का ध्यान रखें तथा आवश्यकता पडने पर भोजन सामग्री भी उपलब्ध करवायें। उन्होंने कहा कि यह अभियान पीडि़त मानवता की सेवा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निभाइ जाने वाली एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान सरकार की सफलता है कि 37 में से 24 ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गये हैं जबकि देश की राजधानी दिल्ली में एक भी प्लांट तैयार नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में जिसमें यूपी और बिहार जैसे बड़े राज्य शामिल हैं, शवों का भी रखरखाव ठीक तरह से नहीं हो सका जबकि राजस्थान में सरकार द्वारा मुफ्त अंत्येष्टि करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा 350 ब्लॉकों में कोरोना मरीजों के आईसोलेशन हेतु बैड तैयार करवाये जाने का कार्य सराहनीय है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कोरोना महामारी से पीडि़त व्यक्तियों की सेवा हेतु सरकार एवं संगठन साथ मिलकर आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमटी द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सात हजार स अधिक पीडि़त लोगों की

समस्याओं का समाधान कराया गया तथा सभी जिलों में निवर्तमान जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा स्थापित सेवा केन्द्रों के माध्यम से 25 हजार से अधिक आवेदनों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार अग्रिम संगठनों द्वारा 18 हजार से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस द्वारा 50 हजार से अधिक लोगों से सम्पर्क करने पर अस्पताल में बैड दिलवाने, आईसीयू दिलवाने, ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओं सहित अन्य उनकी समस्याओं का समाधान किया गया है।

श्री डोटासरा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गॉंधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 21 मई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी अग्रिम संगठनों के साथ मिलकर 10 लाख मास्क लोगों के बीच वितरित किये जायेंगे तथा जरूरतमंद लोगों को सूखे राशन के पैकिट उपलब्ध करवाये जायेंगे। साथ ही आवश्यक दवाओं के किट बनाकर आवश्यकतानुसार पीडि़तों के मध्य वितरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कांगे्रस के सभी विधायक कोरोना मरीजों की सहायतार्थ दो एम्बुलेंस उपलब्ध करवायें जिसके लिए दानदाताओं, भामशाहों से सम्पर्क स्थापित किया जाये तथा विधायक कोष का भी इस्तेमाल किया जाये। उन्होंने कहा कि 21 मई को प्रारम्भ होने वाले विशेष सहायता महाअभियान की तैयारी हेतु किये गये कार्यों का 19 मई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन तथा कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य श्री गुलाम नबी आजाद को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा फीड बैक प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि स्व.गॉंधी की पुण्यतिथि 21 मई के अवसर पर प्रारम्भ होने वाले इस सेवा महाअभियान हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान की अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो कोविड महामारी को लेकर आ रही समस्याओं के बारे में राज्य सरकार को अवगत करवायेगी। समिति में विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद डॉ. कर्णसिंह यादव, डॉ. जी. देवपुरा, डॉ. ईश मुंजाल तथा डॉ. आर. सी. यादव सदस्य होंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it