वेंकैया ने सभी दलों से महिला आरक्षण विधेयक पास कराने की अपील की
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को सभी राजनीतिक दलों से महिला आरक्षण विधेयक पर आम सहमति बनाने तथा संसद एवं राज्य विधानमंडलों में इसे पास किया जा सके यह सुनिश्चित करने की अपील की

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को सभी राजनीतिक दलों से महिला आरक्षण विधेयक पर आम सहमति बनाने तथा संसद एवं राज्य विधानमंडलों में इसे पास किया जा सके यह सुनिश्चित करने की अपील की।
उन्होंने नीति आयोग, महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) और भारत में संयुक्त राष्ट्र की ओर से यहां आयोजित सम्मेलन में ‘वुमेन ट्रॉन्सफार्मिंग इंडिया अवार्ड 2018’ प्रदान करने के बाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “पंचायत और नगर पालिकाओं में महिलाओं के लिए सीटों का आरक्षण सफल साबित हुआ है।”
उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में महिलाअों का योगदान वर्तमान में 17 प्रतिशत है, जो वैश्विक औसत 37 प्रतिशत के मुकाबले काफी नीचे है। भारत में सिर्फ 27 प्रतिशत महिलाआें को रोजगार प्राप्त है।
उन्होंने कहा, “ यह संख्या देश के सांसदों के लिए चुनौती है और इस दिशा में नीति आयोग का महिला उद्यमियों को डब्ल्यूईपी के माध्यम से सशक्त बनाने का प्रयास विशेष रूप से प्रशंसनीय है।”
इस अवसर पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत, भारत में संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय समन्वयक यूरी अफनासीव, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


