वेंकैया नायडू ने अमरिंदर सिंह से मुलाकात की
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की और केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं पर विचार विमर्श किया
नयी दिल्ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की और केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं पर विचार विमर्श किया। दाेनों नेताओं ने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन और उनके विस्तार से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
दोनों नेताओं ने आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय की योजनाओं पर भी बात की। नायडू ने मुख्यमंत्री को अपने सभी मंत्रालयों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रयासों के मूल्यांकन और उनसे संबंधित सभी मुद्दों की प्रत्यक्ष जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठकों के आयोजन की अपनी हालिया पहल के बारे में बताया।
बैठक में सबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पंजाब सरकार के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। नायडू ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकारों को अधिक शक्तियां सौंपी गईं हैं जो सहयोगी संघवाद की भावना के अनुरूप है। उन्होेंने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को सुगम बनाने के लिए आपसी सहयोग के क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया।


