वेंकैया, मोदी, शाह ने भगतसिंह की जयंती पर किया नमन
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने शनिवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने शनिवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया।
श्री नायडू ने कहा,“ देश को स्वतंत्र कराने के लिए भगत सिंह की वीरता, साहस और बलिदान हर भारतीय को प्रेरित करते रहेंगे।”
श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “ शहीद भगत सिंह का नाम वीरता और संघर्ष का पर्यायवाची है। उनके साहसिक कार्य आज भी लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। वह युवाओं के दिलों में सदा सर्वाधिक लोकप्रिय व्यक्ति रहेंगे। मैं भारत मां के इस महान सपूत को उसके जन्मदिन के मौके पर नमन करता हूं।”
श्री शाह ने शहीद ए-आजम को नमन करते हुए कहा, “भगत सिंह जी अपनी राष्ट्रभक्ति से पूरे देश में एक विचार के रूप में व्याप्त हुए और हर वर्ग को स्वाधीनता संग्राम के लिए प्रेरित किया। अपने अदम्य साहस, आदर्शों और अद्वितीय राष्ट्रभक्ति से सभी के प्रेरणास्त्रोत बने शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन।”


