एक माह में लागू की जाएगी वेंडिंग पॉलिसी
शहर में विशेष अभियान के तहत अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इससे लोगों को परेशनी हो रही है जो शहर में रेहड़ी पटरी लगाकर गुजर बसर करते है
नोएडा। शहर में विशेष अभियान के तहत अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इससे लोगों को परेशनी हो रही है जो शहर में रेहड़ी पटरी लगाकर गुजर बसर करते है। वेंडिंग जोन पालिसी भी उन्हीं लोगों के लिए लागू की जानी है। पॉलिसी के तहत शहर में कुछ स्थानों पर एक निश्चित दायरा इन लोगों के लिए चिन्हित किया जाएगा जहा ये अपनी दुकानें लगा सकते है। यह पालिसी एक महीने में लागू करने का प्राधिकरण दावा कर रही है। फिलहाल प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा जो सूची तैयार की गई थी उस सूची पर प्लानिंग विभाग ने आपत्ति जाहिर की है।
दरअसल, अभियान के दौरान ऐसे लोगों पर पीले पंजे की गाज गिरी जो दुकानों के सामने, सड़कों के किनारे अपने खोके, रेहड़ी पटरी व दुकानें लगाकर जीवन बसर कर रहे थे। ऐसे लोग प्रतिदिन प्राधिकरण के चक्कर लगाकर आला अधिकारियों से उन्हें एक स्थान देने की मांग कर रहे है। प्राधिकरण भी इस पर गंभीर है। लिहाजा प्राधिकरण वेंडिंग पालिसी लाने जा रहा है। गौरतलब है कि प्राधिकरण अधिकारियों ने सर्वे के जरिए कुल 103 स्थानों की एक सूची तैयार की थी। यह वह स्थान थे जिन्हें वेडिंग पॉलिसी के तहत अलाट किया जाना था। लेकिन इस सूची पर प्लानिंग विभाग ने आपत्ती जाहिर कि है।
दरअसल, नियमों के अनुसार यह पॉलिसी सिर्फ कमर्शियल स्थानों पर ही लागू हो सकती है। जबकि सूची में कुछ एक कमर्शियल स्थानों को ही इस सूची में शामिल किया गया है। ऐसे में प्राधिकरण दोबारा से स्टडी कर रहा है। वहीं, विचार किया जा रहा है कि सूची को प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई निति क अनुसार लागू किया जाए। इसके लिए इलाहबाद हाइकोर्ट में भी प्राधिकरण ने अपना पक्ष रखा है। बावजूद इसके प्राधिकरण एक माह में यह पालिसी शहर में लागू करने की कोशिश करेगा। ताकि सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिल सके।


