दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जाम से जूझे वाहन
गुरुवार दोपहर को दिल्ली-मेरठ हाईवे पर सीकरी कलां गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गया। इससे हाईवे पर जाम लग गया
गाजियाबाद। गुरुवार दोपहर को दिल्ली-मेरठ हाईवे पर सीकरी कलां गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गया। इससे हाईवे पर जाम लग गया।
दो घंटे तक राहगीरों को जाम से जूझकर परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, शाम के समय राज चौपले के पास भी भीषण जाम लग गया। इससे हाईवे पर वाहनों का निकास प्रभावित हो गया।
हाईवे पर केवल छोटे वाहन की निकल पा रहे थे। स्थिति उस समय ज्यादा विकराल हो गई जब पीछे से कई बसें और भारी वाहन आ गए। इसके बाद पीछे आ रहे छोटे वाहनों का निकास भी पूरी तरह बंद हो गया। थोड़ी ही देर में हाईवे पर वाहनों की कतारें रिलायंस पेट्रोल पंप तक पहुंच गई।
पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को दो घंटे बाद वहां से हटवाया। इसके बावजूद घंटो बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हो सका।
इस दौरान लोगों को भारी परेशानी हुई। उधर, गुरुवार शाम को भाजपा समेत अन्य सामाजिक संगठनों ने हाईवे पर राज चौपले के पास से गोङ्क्षवदपुरी भगत ङ्क्षसह चौक तक शहीदों की याद में मार्च निकाला, जिससे हाईवे पर जाम लग गया।
देर शाम तक गाजियाबाद से मेरठ की तरफ जाने वाले वाहनों को भीषण जाम से जूझना पड़ा। लोगों को पांच मिनट का सफर तय करने में आधे घंटे से भी अधिक का समय लगा।
बता दें कि वर्कर्स क्लब के निकट नाला निर्माण के चलते हाईवे पर दिनभर वाहनों का निकास प्रभावित रहता है। इससे हाईवे पर जाम आम हो गया है। एसएचओ ध्रुवभूषण दुबे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस को मौके पर भेजकर खराब ट्रक को एक तरफ करा दिया गया था।


