स्वच्छता पर पीएम के संदेशों का प्रचार-प्रसार करेगा वाहन
पश्चिमी दिल्ली स्थित जनकपुरी जिला सेंटर में स्वच्छता के लिए एक विशाल आयोजन किया गया

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली स्थित जनकपुरी जिला सेंटर में स्वच्छता के लिए एक विशाल आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय सांसद प्रवेश वर्मा ने स्वच्छता संदेश वाहन रवाना किया। यह वाहन दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के स्वच्छता पर दिए गए संदेशों का प्रचार प्रचार करेगा।
साथ ही नागरिकों से स्वच्छता के लिए कम से कम 20 घंटे का योगदान देने के लिए भी प्रेरित करेगा। इस दौरान जाने माने गायक शंकर साहनी ने अपनी मधुर आवाज में गीत गाते हुए लोगों से शौचालयों का इस्तेमाल करने और घर तथा आसपास का वातावरण साफ रखने का संदेश दिया। समारोह के दौरान वर्मा ने सभी 104 वार्ड को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने, नव निर्मित शौचालयों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने, शौचालयों को 24 घंटे खुला रखने और किसी प्रकार की अप्रिय धटना से बचने के लिये वहां सुरक्षा प्रदान करने के वास्ते निगम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मोबाइल एप्प बिना किसी व्यक्ति के साथ संपर्क किये शौचालयों और साफ सफाई की शिकायतें 12 घंटे में समाधान पाने का बेहतरीन माध्यम है।
वर्मा ने यह भी कहा कि दक्षिणी निगम ने स्वच्छता के लिए मशीनीकरण अपना कर देश में सभी स्थानीय निकायों पर बड़ी बढ़त ले ली है। निगम ने प्रमुख सड़कों पर बने फ्लाइओवरों के नीचे के स्थान का कायाकल्प करके बहुत कम समय में अपने इलाकों की छवि चमकाई है। इस दौरान लाइव म्यूजिक बैंड और एक आर जे ने भी अपने कार्यक्रम से साफ-सफाई के गुर समझाए। इस अवसर पर स्थायी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता,उपमहापौर कैलाश सांकला, कई पार्षद, जोन की उपायुक्त मोना श्रीनिवास और अन्य अधिकारी मौजूद थे। वर्मा ने स्वच्छता के लिए बेहतरीन काम करने वाले पश्चिमी जोन के होटल, अस्पताल , स्कूल, आर डब्ल्यू और मार्केट एसोसिएशन को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले अपने क्षेत्र में रोल माडल बने हैं और अन्य को प्रेरित कर सकते हैं। स्वच्छ होटल पिकडली, स्वच्छ अस्पताल विष्णु गार्डन मेटरनिटी सेंटर, स्वच्छ आर डब्लयू ए मीरा बाग विकास समिति, स्वच्छ व्यापार मंडल सी 4 ई मार्केट जनकपुरी और स्वच्छ स्कूल बी ब्लॉक विकासपुरी को ईनाम दिया गया। वहीं, गुप्ता ने लोगों से दो रंग के अलग अलग कूड़ेदान का इस्तेमाल करने और स्रोत पर कचरे को अलग-अलग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैस्ट जोन में बड़े पैमाने पर एफसीटीएस लगाए जा रहे हैं, जो ढलाव का स्थान लेे रहे हैं।
और अब खुले में कूड़ा बिखरा दिखाई नहीं देता।


