वाहन चोर गिरोह का रॉक स्टार हुआ गिरफ्तार
आरोपी के पास से चैबिस बाइक हुई बरामद, गैंग का फरार साथी चलाता है सर्विस सेन्टर

ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय रॉक स्टार वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। रविवार रात चेकिंग के दौरान क्षेत्र के सिग्मा गोल चक्कर के पास से गैंग के लीडर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की 24 बाइकें बरामद की गई हैं। यह गैंग नोएडा व ग्रेटर नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है।

फरार अभियुक्त गैराज चलाता है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मियां खान ने बताया कि वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीटा-दो कोतवाली पुलिस रविवार रात सिग्गा गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी।
बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोका तो वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विपिन निवासी बिरोनड़ी फौलादपुर जिला बुलंदशहर के रूप में हुई।
छानबीन में पता चला कि अभियुक्त विपिन अंतरराज्यीय रॉक स्टार वाहन चोर गैंग का लीडर है। इसकी निशानदेही पर राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली एनसीआर से चोरी की गई 24 बाइकें बरामद हुई हैं।
बरामद बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखा है तथा चेसिस नंबर को मिटा दिया गया है। डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त विपिन शातिर किस्म का वाहन चोर है। यह गैंग दिल्ली एनसीआर में पिछले कई सालों से सक्रिय है। मौके से फरार अभियुक्त शिवम इस गैंग का सक्रिय सदस्य है।
पुलिस के मुताबिक दोनों खुद को बाइक चोरी में रॉक स्टार मानते हैं। अपनी बाइक के पीछे दा रॉक लिखकर चलते हैं। पूछताछ करने पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान से बाइक चोरी की पांच दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है।
गैंग के सदस्य राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घूम फिरकर रेकी कर खासकर स्पलेंडर बाइक चोरी करते हैं। चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर व चेसिस नंबर घिसकर गैराज में खड़ा कर देते थे।
चोरी की बाइकों के सामान को स्वयं के गैराज में मरम्मत के लिए आई बाइक में बदलकर कमाई कर रहे थे। अभियुक्त के खिलाफ दिल्ली, जयपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में दस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।


