वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
थाना सिहानी गेट पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को रात्रि में जांच के दौरान मालीवाड़ा चौक से गिरफ्तार किया है

गाजियाबाद। थाना सिहानी गेट पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को रात्रि में जांच के दौरान मालीवाड़ा चौक से गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों के पास से चार चोरी की कार जिसमें दो सेंट्रो, एक स्विफ्ट, एक होंडा सिटी बरामद की है।
पकड़े गए आरोपी लीलू, पवन, मोनू को गिरफ्तार किया और यह सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं। थाना प्रभारी सिहानी गेट ने बताया कि हमें बीती रात मुखबिर की सूचना मिली थी कि तीन वाहन चोर चोरी की कार के साथ पुराना बस स्टैंड से निकलने वाले है जिसपर पुलिस ने तुरंत सूचना पाते ही मालीवाड़ा चोक पर जांच अभियान चलाया जिस दौरान एक कार में तीन युवक आते दिखे जब इनको रुकना का इशारा किया तो भागने लगे जिस पर पुलिस ने भाग कर उनका पीछा किया और दबोच लिया।
ये कई दिनों से एनसीआर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और आसानी से इनको पार्किंग स्थल या सुनसान जगह पर खड़ी कर देते थे उसके बाद ग्राहक मिलने पर उसको सस्ते दामो पर बेच देते थे। वो इसीलिए कल रात चोरी की फिराक में घूम रहे थे कि तभी पुलिस ने दबोच लिया फिलाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उम्मीद है कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद से चोरी व लूटपाट जैसी घटनाओं में कमी आएगी।


