वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
राजस्थान में अलवर जिले के चौपानकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की चोरी करने के अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के चौपानकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की चोरी करने के अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक वन विभाग नाका से पहले बने एनीकट पर कुछ लोगों के डकैती की योजना बनाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई गयी एक मोटरसाईकिल, एक बाइक मास्टर चाबी, मिर्च पाउडर, लोहे का सरिया एवं छुरा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनारसिंह, सोहिल, हकमुद्दीन एवं साकिर के रूप में की गयी है।
पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों के पूर्व में जेल जाने से इनकी मुलाकात दूसरे अपराधियों से हुई और उन्होंने छोटी मोटी चोरियां छोड़कर बड़ी वारदातें करने का प्लान किया इसके चलते सीमावर्ती राज्य हरियाणा के बदमाशों के संपर्क में आकर यह योजना बनाई।
आरोपियों ने करीब एक दर्जन से अधिक चार पहिया एवं दुपहिया वाहनों की चोरी करना स्वीकार किया है।


