चोरी की मोटरसाइकिल सहित वाहन चोर गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नूहॅ निवासी एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई
पलवल। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नूहॅ निवासी एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बहीन में तैनात एएसआई कृष्ण कुमार को मुखबिर ने सूचना दी कि आकिल पुत्र आशू निवासी गांव हाजिपुर गोहिता, थाना बिछोर जिला नूंह मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने का काम करता है। अभी उसके पास एक चोरी की मोटरसाइकिल है जो उसने सोहना से चोरी की है। आकिल उसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर नूंह की तरफ अपने गांव जाएगा।
सूचना पर कृष्ण कुमार ने नाकाबन्दी पार्टी तैयार करके गांव कोट के बस अडडा के सामने नाकाबन्दी कर दी कि एक मोटर साइकिल नूंह की तरफ से आती हुई दिखाई दी। रोकने पर मोटरसाइकिल चालक ने नाका से कुछ कदम पहले अपनी मोटरसाइकिल रोकी और वापिस मोड़ने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नौजवान लड़के को मोटरसाइकिल सहित पकड़ कर नाम पूछा तो नौजवान लड़के ने अपना नाम आकिल बतलाया। मोटर साइकिल नम्बर एच.आर. 72 बी. 9447 के बारे में कागजात भी नहीं दिखा पाया।
पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं में थाना में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर शुक्रवार न्यायालय में पेश किया। वहीं एक अन्य मामले में होडल थाना क्षेत्र के गांव सोंध निवासी रोहतास ने अपनी शिकायत शहर थाने में दर्ज करवाई कि वह अपने काम से पलवल आया हुआ था। पलवल बस स्टैंड के निकट उसकी मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


