विधायक से मिलकर सब्जी बाड़ी वालों ने कहा-दिलाएं मुआवजा
स्थानीय डोंगाघाट से पानी टंकी तक हसदेव नदी में पानी छोड़े जाने के कारण नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की...
जांजगीर। स्थानीय डोंगाघाट से पानी टंकी तक हसदेव नदी की रेत में सब्जी बाड़ी लगाकर अपना जीवन यापन करने वाली अनेक महिलाओं ने सोमवार 24 अपै्रल को जांजगीर-चांपा विधायक मोतीलाल देवांगन से उनके देवांगन पारा स्थित विधायक कार्यालय में भेंटकर उन्हें बांगो बांध से हसदेव नदी में पानी छोड़े जाने के कारण नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की।
विधायक देवांगन से भेंट करने वाली महिलाओं ने उन्हें बताया कि उनके द्वारा डोंगाघाट से लेकर पानी टंकी तक हसदेव नदी की रेत में लगभग 70 बाड़ियों में 50 एकड़ भूमि पर 20-25 लाख की सब्जी की उद्यानिकी फसल ली जाती है। गर्मी के दौरान उनकी ली गई फसल बांगो बांध से पानी छोड़ने के कारण नष्ट हो गई है। इसके कारण उन्हें काफी आर्थिक क्षति पहुंची है। प्रभावित महिलाओं ने देवांगन से बांगो बांध से पानी छोड़ने से नष्ट हुई उनकी फसल का समुचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। विधायक देवांगन ने पीड़ित महिलाओं को समुचित पहल कर क्षतिपूर्ति दिलाये जाने का आश्वासन दिया।
साथ ही उन्होंने तत्काल कलेक्टर जांजगीर-चांपा को पत्र प्रेषित कर मामले की समुचित जांच कराकर मानवीय आधार पर नष्ट हुई फसलों का मुआवजा संबंधित महिलाओं को दिलाये जाने के निर्देश दिये है। विधायक देवांगन से भेंट करने वालों में भानू मांझी, धनुवा मांझी, रामदास मांझी, फिरंगी मांझी, मंगलू मांझी, तिहारीन बाई मांझी, अनुसुईया बाई मांझी, बिसाईन मांझी, रामकुंंवर, कौशिल्या, तीजबाई, दुकलहीन, रजनीबाई, शिवकुंवर, आहिल्या बाई, आसीन, लक्ष्मीन, हेमकुमारी, सीताबाई, लक्ष्मीन, चंद्रबाई, बैसाखा बाई, सहेस, महेश, प्रेमकुमारी, बलीराम, परदेशी, साधराम मांझी, धनबाई, कृष्णा बाई, सुशीला मांझी, कमलाबाई मांझी आदि शामिल थे।


