कुम्हारी में बनेगा सब्जी मंडी : बृजमोहन
इस वर्ष के बजट में सरकार द्वारा कृषि बजट में वृध्दि एवं कई जन कल्याणकारी योजनाओं के लिये आभार व्यक्त किया।

रायपुर। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय साहू के नेतृृत्व में आज अनेक किसान एवं मोर्चा के पदाधिकारी विधानसभा पहुंंच कर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिलकर इस वर्ष के बजट में सरकार द्वारा कृषि बजट में वृध्दि एवं कई जन कल्याणकारी योजनाओं के लिये आभार व्यक्त किया।
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय साहू ने आगे बताया है किसानों ने कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से चर्चा करते हुए कुम्हारी में सब्जी मंडी की मांग किया जिस पर श्री अग्रवाल ने तत्काल कलेक्टर से दुरभाष पर चर्चा कर कुम्हारी में उपयुक्त जमीन देख कर शीघ्र ही सब्जी मंडी निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
विधानसभा भ्रमण पर गये किसानों के दल ने विधानसभा की कार्यवाही देख एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल से भी सौजन्य भेंट किया। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष हितेश वरू, मनोज तिवारी, महामंत्री मनोज मसंद, कमल साहू, कोषाध्यक्ष संतोष साहू एवं कुबेर सपहा, टीकम साहू, राजीव मिश्रा, अनिल सेन, सुरेश वर्मा, प्रभु साहू, तिलक यादव, विष्णु वर्मा, तुलाराम यादव, किशुन साहू, शत्रुघन साहू, बैसाखु राम, कृष्णा साहू सहित अनेक कृषक उपस्थित थे।


