बिहार में गरीबों की मदद के लिए डीजल पर वैट कम : विजय चौधरी
वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल के आधार मूल्य में बिहार जैसे राज्य के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन राज्यों को अमीरों को मदद करनी होती है

पटना। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल के आधार मूल्य में बिहार जैसे राज्य के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन राज्यों को अमीरों को मदद करनी होती है वह पेट्रोल पर और जिन्हें गरीबों की मदद करनी होती है वे डीजल पर मूल्य वर्द्धित कर (वैट) की दर कम रखते हैं।
श्री चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में विधायक लखिंद्र प्रसाद के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में कहा कि जिन राज्यों को अमीरों को मदद करनी होती है वह पेट्रोल पर वैट की दर कम रखते हैं। वहीं, बिहार की सरकार गरीबों की मदद करना चाहती है इसलिए प्रदेश में डीजल पर वैट की दर को कम रखा गया है। गरीब पेट्रोल की बजाय डीजल का अधिक उपयोग करते हैं । हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व के लिए बिहार में पेट्रोल पर वैट की दर थोड़ी अधिक है।
वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में आज भी कई विकसित राज्यों से पेट्रोलियम उत्पाद पर वैट की दर कम है। उन्होंने कहा कि बिहार में पेट्रोल पर वैट की दर 13 रुपये प्रति लीटर जबकि गुजरात में पेट्रोल पर यह दर 14.5 रुपये प्रति लीटर रखा गया है। वहीं, बिहार में डीजल पर 12.90 रुपये प्रति लीटर की दर से वैट लगाया गया है।
श्री चौधरी ने केंद्र सरकार पर पेट्रोलियम उत्पादों के आधार मूल्य में बिहार जैसे राज्य के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने गुजरात के लिए पेट्रोल का आधार मूल्य 57.06 रुपये जबकि बिहार के लिए 63.08 रुपये रखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोलियम उत्पाद पर जो उत्पाद शुल्क लेती है उसमें से केवल एक रुपया 40 पैसे ही राज्य के खाते में आता है।


