वसुंधरा राजे ने विधानसभा चुनाव में स्वीकारी भाजपा की हार
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार स्वीकार कर ली

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार स्वीकार कर ली। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कांग्रेस उनकी सरकार की पिछले पांच सालों में लागू की गईं नीतियों को आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा में विपक्ष में बैठेगी और जनता से जुड़े मुद्दे उठाती रहेगी।
राजे ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "मैं इस जनादेश को स्वीकार करती हूं। भाजपा ने इन पांच वर्षो में जनता के लिए ढेर सारे काम किए। मैं आशा करती हूं कि अगली सरकार उन नीतियों और कार्यो को आगे बढ़ाएगी।"
राजे ने राज्य में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ पार्टी नेताओं तथा सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि एक कड़े मुकाबले में कांग्रेस राज्य में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर अगली सरकार बनाने के करीब है।


