वसुंधरा राजे ने अधिकारियों और पार्टी नेताओं के लिए फरमान जारी किया
राजस्थान उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अधिकारियों और पार्टी नेताओं के लिए फरमान जारी किया है ।

राजस्थान। राजस्थान उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अधिकारियों और पार्टी नेताओं के लिए फरमान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि किसी भी सरकारी कार्यक्रम का उद्धाटन या शिलान्यास नेता ही करेंगे न कि अधिकारीगण।
वसुंधरा राजे ने कहा कि सूबे में कहीं भी कोई सरकारी कार्यक्रम हो, उद्घाटन और शिलान्यास हो, वहां क्षेत्रीय विधायक या सांसद को बुलाना जरूरी होगा। अगर किसी भी अधिकारी ने माननीय लोगों से रिबन नहीं कटवाया और खुद ही फीता काट लिया तो ऐसे सरकारी अधिकारियों की खैर नहीं होगी।
वसुंधरा का ये फरमान अधिकारियों की परेशानी बढ़ा सकता है, लेकिन राजे के इस कदम के ये मायने निकाले जा रहे हैं कि अगर बीजेपी के विधायक और सांसद ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रमों में जाएंगे, तो जनता के बीच अच्छा संदेश जाएगा।
लोगों को लगेगा कि बीजेपी सरकार उनके लिए काम कर रही है सरकार को उनकी फिक्र है इसके लिए अधिकारी सरकार का साथ दें और सरकारी कार्यक्रमों में नेताओं को आमंत्रित करें।
आपको बतादें कि सूबे में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी की लोकप्रियता कम हो रही है। ऐसे में सत्ता में वापसी के लिए अब वसुंधरा राजे ने तैयारी शुरू कर दी है।


