सुकमा में हुए नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर वसुन्धरा राजे ने व्यक्त की संवेदना
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान लक्ष्मण सहित अन्य सभी बहादुर जवानों की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान लक्ष्मण सहित अन्य सभी बहादुर जवानों की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है।
Shocked and saddened by the dastardly attack by Maoists on CRPF personnel in Sukma district, Chattisgarh. My thought and prayers are with the bereaved families. I wish the injured a speedy recovery.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 13, 2018
श्रीमती राजे ने आज यहां जारी अपने सवेंदना संदेश में कहा कि अलवर जिले के निवासी श्री लक्ष्मण तथा अन्य जवानों की शहादत से देश एवं प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा हुआ है।
सुकमा में शहीद हुए मुंडावर, अलवर के निवासी, हेड कांस्टेबल श्री लक्ष्मण चौधरी जी की शहादत पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ। देश आपकी कुर्बानी को सलाम करता है और राजस्थान को आप पर गर्व है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना करती हूँ।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 13, 2018
उन्होंने कहा कि उनकी शहादत से आने वाली पीढ़ी को देशसेवा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने की प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।


