वसुंधरा राजे की बारां यात्रा, कृषि उपज मंडी में होगी सभा
राजस्थान के बांरा में प्रशासन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 15 दिसंबर को प्रस्तावित बारां यात्रा तथा शिलान्यास, लोकार्पण के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है

बारां। राजस्थान के बांरा में प्रशासन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 15 दिसंबर को प्रस्तावित बारां यात्रा तथा शिलान्यास, लोकार्पण के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है।
राजे के दौरे को लेकर जिला कलेक्टर डा. एस पी सिंह, पुलिस अधीक्षक डीडी. सिंह ने कृषि उपजमंडी परिसर और जिला अस्पताल में नवनिर्मित ओपीडी विंग का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास लोकार्पण के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके लिए कृषि उपजमंडी में सभा स्थल चिंहित किया गया है।
सभा स्थल पर कलेक्टर डा. सिंह ने व्यवस्थाओं को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। एसपी ने मुख्यमंत्री के आगमन में सुरक्षा और पार्किंग आदि इंतजामों को लेकर जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती राजे के प्रस्तावित दौरे के संबंध में सरकार के मंत्री समूह ने अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा, सभा स्थल, हेलीपेड स्थल अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए थे।
बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा, निर्माण मंत्री यूनुस खान, कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी, जल संसाधन मंत्री डा. रामप्रताप, वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव समेत कई अधिकारी मौजूद थे।


