Top
Begin typing your search above and press return to search.

वास्तु दोष : इस दिशा में नहीं लगाएं सीसीटीवी, वास्तु शास्त्र के अनुसार जानें कौन सी दिशा है इसके लिए सही

विज्ञान के इस युग में भी वैदिक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, हस्तरेखा विज्ञान जैसे प्राचीन शास्त्रों के सिद्धांतों में लोगों का विश्वास कम नहीं हुआ है

वास्तु दोष : इस दिशा में नहीं लगाएं सीसीटीवी, वास्तु शास्त्र के अनुसार जानें कौन सी दिशा है इसके लिए सही
X

नई दिल्ली। विज्ञान के इस युग में भी वैदिक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, हस्तरेखा विज्ञान जैसे प्राचीन शास्त्रों के सिद्धांतों में लोगों का विश्वास कम नहीं हुआ है।

वास्तु शास्त्र जिसे शाब्दिक रूप से 'वास्तुकला का विज्ञान' कहते हैं, यह प्राचीन भारत से वास्तुकला और डिजाइन सिद्धांतों के बारे में व्यापक ज्ञान देता आया है। इसके सिद्धांतों का पालन लोग अपने सपनों का घर तैयार करते समय करते हैं। वास्तु शास्त्र में वास्तुकला की डिजाइन, लेआउट, माप, जमीन की तैयारी, स्थान व्यवस्था और स्थानिक ज्यामिति के सिद्धांतों का वर्णन है, जो एक पारंपरिक हिंदू प्रणाली के तहत है और प्राचीन ग्रंथों पर आधारित है।


ऐसे में आज के इस आधुनिक युग में जहां घरों में लोग अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाते हैं, उनमें से अधिकांश लोगों को यह नहीं पता होता है कि घर की गलत दिशा में लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा उनकी बर्बादी का कारण बन सकता है। गलत जगह और दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे की वजह से आपकी परेशानी में इजाफा हो सकता है।


वास्तु शास्त्र के जानकार जिन्हें वास्तुविद कहा जाता है, वह इसके बारे में जानकारी देते हैं। इसको लेकर वास्तुविद आचार्य लवभूषण ने बताया कि अधिकांश घरों में जहां किसी भी तरह की परेशानी देखने को मिली, उसकी वजह घरों में सीसीटीवी कैमरा ईस्ट, साउथ-ईस्ट, साउथ-साउथ वेस्ट और वेस्ट-नॉर्थ-वेस्ट में लगा होना था। जिसकी वजह से लोगों की कई तरह की परेशानियां बढ़ीं और साथ ही उन्हें कई तरह की अन्य मुसीबतों से भी गुजरना पड़ा और धन हानि उठानी पड़ी।

उनके अनुसार केवल सीसीटीवी कैमरा ही नहीं, इसके अलावा इन दिशाओं में किसी को भी अपने बच्चों की फोटो अथवा घड़ी भी नहीं लगानी चाहिए।


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर घर का मुख्य द्वार सही दिशा में नहीं बना हो तो भी घर पर मुसीबतों की बाढ़ आ जाती है। आचार्य लवभूषण के अनुसार अगर आपके घर का मुख्य द्वार नॉर्थ-ईस्ट दिशा में हो तो ऐसे घरों में हमेशा आग लगने का खतरा होता है। वहीं साउथ-ईस्ट की दिशा में मुख्य द्वार बना हो तो उस घर के बच्चे झूठ बोलना शुरू कर देते हैं, जो अभिभावकों के लिए बड़ी चिंता का कारण बनता है। इसके साथ ही साउथ वेस्ट में मुख्य द्वार होने से घर में संतान संबंधी दिक्कतें पैदा होनी शुरू हो जाती हैं। ऐसे लोगों के वंशहीन होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही नॉर्थ वेस्ट दिशा में मुख्य द्वार हो तो ऐसे घर की महिलाएं बहुत जल्दी बाहरी लोगों के बहकावे में आ जाती हैं। ऐसे घरों में रहने वालों पर झूठे कोर्ट केस होने की संभावना अधिक होती है।


वास्तुविद के अनुसार घर में किचन अगर सही दिशा में हो तो ऐसे किचन में पकाया भोजन ना केवल घर के सदस्यों को हमेशा निरोगी और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रखता है, बल्कि धन और समृद्धि का कारक भी होता है। लेकिन, अगर रसोईघर गलती से उत्तर-पूर्व अथवा पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा में बन जाए तो ऐसे घरों में दरिद्रता के साथ-साथ वाद-विवाद और बीमारी लगी रहती है।


इसके साथ ही वास्तुविद ने बताया कि वास्तु शास्त्र के अनुसार जाने-अनजाने में गलत दिशा में लगाई हुई घड़ी भी आपको परेशानी में डाल सकती है। यदि आपने दक्षिण दिशा या पूर्व दिशा में गोल आकार की घड़ी लगा दी, तो आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। क्योंकि वास्तु के मुताबिक इन दिशाओं में गोलाकार घड़ी नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती है, वहीं अगर गोल आकार की घड़ी उत्तर दिशा अथवा पश्चिम दिशा में लगा दी जाए, तो यह बेहद शुभ होता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it