हार्दिक के करीबी वरुण-रेशमा बीजेपी में शामिल
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच हार्दिक पटेल के दो समर्थकों ने तगड़ा झटका दिया है।

गुजरात। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच हार्दिक पटेल के दो समर्थकों ने तगड़ा झटका दिया है। पटेल के दो समर्थक रेशमा पटेल और वरुण पटेल ने अहमदाबाद में बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद दोनों पाटीदार नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया।
बीजेपी में शामिल होने के बाद पटीदार नेताओं ने हार्दीक पटेल को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए कहा कि वे आंदोलन के जरिये भाजपा सरकार को हटाना चाहते थे। उनका कहना है कि हार्दिक मौजूदा राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये आंदोलन का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं रेशमा पटेल ने कहा कि हमारा आंदोलन ओबीसी कोटा के तहत आरक्षण के बारे में था ना कि बीजेपी को उखाड़कर उसकी जगह कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने अपनी मांगों को लेकर सरकार और मुख्यमंत्री से बात की है और उन्होंने इन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ गुजरात के तीन युवा नेताओं हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी को चुनाव लड़ने का न्यौता दिया है। हालांकि पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी को हराने के लिए किसी को भी समर्थन की बात कही है। लेकिन कांग्रेस के साथ जाने पर अभी साफ तौर पर घोषणा नहीं की है। लेकिन चुनाव से पहले दोनों पाटीदार नेताओं का बीजेपी में जाना कहीं न कहीं हार्दिक पटेल को झटके के रुप में देखा जा रहा है।


