किसानों को एमएसपी और मुआवजा दे सरकार : वरुण गांधी
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमें तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का स्वागत करते हुए एमएसपी पर कानून बनाने और अन्य मुद्दों पर भी तत्काल फैसला करने की मांग की है

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमें तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का स्वागत करते हुए एमएसपी पर कानून बनाने और अन्य मुद्दों पर भी तत्काल फैसला करने की मांग की है ताकि किसान, आंदोलन खत्म कर अपने घर लौट सके। पीएम मोदी को लिखे पत्र में वरुण ने लिखा है कि तीन कृषि कानूनों की वापसी और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की वैधानिक गारंटी की मांग को लेकर पिछले एक साल से किसानों का एक विशाल आंदोलन देशभर में चल रहा है। आपने बड़ा दिल दिखाते हुए इन कानूनों को निरस्त करने की जो घोषणा की है, उसके लिए मैं आपके फैसले का स्वागत करता हूं। किसान आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसानों की मौत का जिक्र करते हुए वरुण ने लिखा कि अगर ये फैसला पहले ले लिया जाता तो इतने बड़े पैमाने पर किसानों की जानें नहीं जाती। आंदोलन के दौरान जिन किसानों की जान गई. वरुण ने उन किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग भी प्रधानमंत्री मोदी से की। इसके साथ ही वरुण ने आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को भी खत्म करने की मांग की है। इसके साथ ही वरुण गांधी ने पीएम मोदी से एमएसपी पर कानून बनाने और अन्य मुद्दों पर भी तत्काल फैसला करने की मांग की है ताकि किसानों को आर्थिक सुरक्षा चक्र मिल सके और वो संतुष्ट होकर, आंदोलन समाप्त कर अपने घर लौट सके। लखीमपुर खीरी मामले का जिक्र करते हुए वरुण गांधी ने पीएम मोदी से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने और केंद्रीय मंत्री पर भी सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। वरुण गांधी की इन तमाम मांगों पर BJP क्या फैसला लेती है, ये तो आने वाला वक्त बताएगा.. लेकिन वरुण गांधी के बागी तेवरों का यूपी चुनावों में पार्टी पर क्या असर पड़ता है ये देखना दिलचस्प होगा..


